पुलिस ने दबोचे छह शातिर चोर, लाखों रूपए की कीमत का सामान बरामद

पुलिस ने दबोचे छह शातिर चोर, लाखों रूपए की कीमत का सामान बरामद
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी व खुलासा करते एसएसपी।

सहारनपुर [24CN]। थाना बडग़ांव व क्राइम ब्रांच की टीम ने हीरो बाइक के शोरूम में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लाखों रूपए की कीमत के पाट्र्स व अन्य सामान तथा नाजायज शस्त्र बरामद कर लिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस लाईन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना बडग़ांव क्षेत्रांतर्गत देवबंद रोड स्थित युग ऑटोमोबाइल्स के मालिक अजय पुत्र भोपाल सिंह निवासी दलहेड़ी थाना बडग़ांव द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जबकि 20 फरवरी की रात्रि गांव सिसौनी निवासी रामकुमार पुत्र विक्रम ने ट्यूबवैल के मोटर चोरी होने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज थाना बडग़ांव पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सर्विस रोड चरथावल रोड तिराहे से ग्राम बुड्ढाखेड़ा मार्ग से छह शातिर बदमाशों जावेद खान पुत्र हबीब खान निवासी गढ़ी पचेंडा कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, वीरेंद्र कश्यप पुत्र ओमपाल, नीरज कुमार पुत्र किरण पाल, रजनीश पुत्र श्यामू, राहुल कुमार पुत्र राजेंद्र निवासीगण अकबरगढ़ थाना चरथावल व रविंद्र पुत्र कर्मसिंह निवासी उनाली थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपए की कीमत के बाइक पाट्र्स, इनवर्टर, बैटरा, एलईडी, प्रिंटर, मॉनिटर, दो अवैध तमंचो 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व चार नाजायज चाकू बरामद कर लिए। एसएसपी श्री तोमर ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गए बदमाशों ने खुलासा किया कि चुनाव के समय उन्होंने कस्बा बडग़ांव स्थित हीरो बाइक के शोरूम के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर रखे पाट्र्स, इनवर्टर, बैटरा, एलईडी, मॉनिटर, प्रिंटर आदि सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा उन्होंने रात्रि में किसानों के टयूबवैल के मोटर भी चोरी किए थे। आरोपी रविंद्र ने बताया कि वह पूर्व में चोरी के मामले में थाना नागल, देवबंद, आदर्श मंडी शामली व थाना झबरेड़ा उत्तराखंड से विभिन्न मामलों में जेल जा चुका है।