पुलिस ने दबोचे सात शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद
![पुलिस ने दबोचे सात शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/09/30spur1.gif)
- सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर व बरामद सामान।
फतेहपुर [24CN]। थाना फतेहपुर पुलिस ने सात शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए इंजन के पाट्र्स, घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर व नगदी बरामद कर ली।
थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना फतेहपुर क्षेत्रांतर्गत गांव रामखेड़ी निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद ने थाने में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने उसके इंजन का सामान चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कर्ण नागर, नवीन सैनी, अमित नागर व सुरेश चंद ने छह शातिर चोरों बॉबी कुमार पुत्र सुखवीर सिंह निवासी बुड्ढाखेड़ा पुंडीर, सौरभ पुत्र भरत, सचिन पुत्र सुरेश कुमार, सन्नी पुत्र प्रमोद, कपिल पुत्र वेदपाल निवासीगण जीवाला थाना फतेहपुर व रवि पुत्र जगराम निवासी बढेड़ी घोग्घू थाना फतेहपुर को दबोचकर उनके कब्जे से इंजन चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी साफेद अली पुत्र मौहम्मद इरफान निवासी कमेशपुर थाना फतेहपुर को चोरी किए गए इंजन के पाट्र्स व 1500 रूपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।