पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा एक शातिर गौकश, दूसरा फरार

पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा एक शातिर गौकश, दूसरा फरार
  • सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा घायलावस्था में दबोचा गया गौकश।

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी का प्रयास कर रहे एक गोकश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार मय कारतूस एवं गौकशी के उपकरण व एक जिंदा गौवंश बरामद कर लिया।

जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर गौकशी, चोरी, लूट, नकबजनी आदि घटनाओं की रोकथाम एवं इन घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चिलकाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी विनोद कुमार व उपनिरीक्षक अंकित कुमार के नेतृत्व में चिलकाना से डिडौली खेड़ा जाने वाली रोड पर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गौकशी करने का प्रयास कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर बताए स्थान पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो देखा कि दो व्यक्ति एक गौवंश को पेड़ से बांधकर गौकशी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस को नजदीक आता देख गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें एक गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर ुफरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने काफी देर तक काम्बिंग भी की परंतु उसका कहीं नहीं लग पाया। घायल बदमाश की पहचान आमिर पुत्र इरफान निवासी ग्राम खेड़ा मेवात थाना चिलकाना के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण दो कुल्हाड़ी, दो छूरे, एक लकड़ी का गुटका आदि बरामद कर लिए।

पूछताछ के दौरान दबोचे गए बदमाश ने बताया कि मैं अपने साथी के साथ मिलकर जंगल में घूम रहे आवारा पशुओं को पकडक़र जंगल में सुनसान जगह गौकशी करता हूं। आज भी हम दोनों ग्राम गुमटी के जंगल में गौवंश की गौकशी करने का प्रयास कर रहे थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दबोचा गया गौकश शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ थाना चिलकाना में पांच मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का गौवध अधिनियम की धारा-3/5/8 एवं आम्र्स एक्ट की धारा-3/4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।