पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा एक बदमाश, दूसरा फरार

सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा घायलावस्था में दबोचा गया बदमाश।

सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल व नगदी बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी, उपनिरीक्षक राहुल शर्मा व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इसी दौरान संकलापुरी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने टार्च की रोशनी दिखाकर मोटसाइकिल सवार संदिग्ध व्यकितयों को रूकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार दोनों बदमाश मोटरसाइकिल मोडक़र वापस संकलापुरी की तरफ जाने लगे।

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो कुछ दूरी पर जाकर राजवाहे की पुलिया के पास बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसलकर नीचे गिर गई। पुलिस को नजदीक आता देखक दोनों बदमाश पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए  खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगनी से घायल हो गया जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस ने काफी देर तक काम्बिंग की परंतु उसका कहीं पता नहीं लग पाया।

घायल बदमाश की पहचान तैय्यब उर्फ रहमान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी अमजद नगर मुफ्ती हुसैन कालोनी थाना नगर कोतवाली के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया।  पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल व 6900 रूपए की नगदी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार दबोचा गया शातिर किस्म का बदमाश है जिसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में अनेक मामलों में लगभग 12 मुकदमें दर्ज हैं।


Leave a Reply