पुलिस ने मुठभेड़ दबोचा घायलावस्था में एक गौकशी, दूसरा फरार
- सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा गया गौकश।
सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे एक गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस देर रात्रि थाना प्रभारी विनय शर्मा व वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में देहरादून हाइवे पर ग्राम मीरपुर तिराहे पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान छुटमलपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने टार्च की रोशनी दिखाकर दोनों को रूकने का इशारा किया तो वे हड़बड़ाकर मोटरसाइकिल को मोड़कर ग्राम मीरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा किया। पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। गोली एक बदमाश के पैर लग गई जिससे वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान इमरान पुत्र सत्तार उर्फ मोल्हड़ निवासी बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला उत्तराखंड के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्तपताल में भर्ती कराया है। जबकि फरार बदमाश की तलाश में काफी देर तक काम्बिंग की परंतु उसका कहीं नहीं चल सका। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद कर ली। घायल बदमाश ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि 17 नवम्बर को मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम रसूलपुर के जंगल में गौकशी की थी। आज भी हम किसी गौवंशीय की तलाश में घूम रहे थे तभी पुलिस से हमारी भिड़ंत हो गई।
