पुलिस ने शराब तश्कर को पकडकर जेल भेजा

पुलिस ने शराब तश्कर को पकडकर जेल भेजा
  • पुलिस हिरासत मे आरोपी

नकुड 13 मार्च इंद्रेश।  कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफतार कर उसके कब्जे से एक दर्जन अवैध शराब बरामद की है।

कोतवाल अमरपालशर्मा ने बताया कि हसरपुर के पास शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशील ली गयी तो उसके कब्जे से एक दर्जन बोतल हाई स्पीड व्हीस्की चंडीगढ मार्का बरामद हुई। जुडडी निवासी आरोपी योगेंद्र ने बताया िकवह हरियाणा से अवैध शराब की तश्करी करके यंहा बेचने का काम करता है। पुलिस ने आरेापी को जेल भेज दिया है।