पुलिस ने पकड़े आधा दर्जन वारंटी आरोपी
- सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।
गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छह वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा के निर्देशन व वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेंद्र भड़ाना व उपनिरीक्षक योगेंद्र अधाना के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत छह वारंटी आरोपियों सागर पुत्र पंखी, आकाश पुत्र रमेश, भोपाल पुत्र रोशन निवासीगण सलारपुरा थाना गंगोह, अथहर अब्बास पुत्र आबिद हसन निवासी नाई माजरा थाना गंगोह, छंदर सिंह पुत्र स. बलवंत सिंह निवासी गुड़छप्पर थाना गंगोह एवं लालू पुत्र नूरा निवासी अमजागढ़ थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
