पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा गौतस्कर, तीन अन्य फरार
- सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा गया गौतस्कर।
नकुड़ । कोतवाली नकुड़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौकश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, गौकशी के उपकरण, एक जिंदा गौवंश बरामद कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गौकश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद में गौकशी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नकुड़ पुलिस को गश्त के दौरान गौकशी करने की सूचना मिली। आज सुबह लगभग चार बजे पुलिस गांव साल्हापुर के पास गश्त कर रही थी तभी पुलिस को कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने संदिग्धों को ललकारा तथा जब पुलिस उनके पास पहुंची तो देखा कि वे गौकशी कर रहे हैं और इसी बीच पुलिस से अपने आपको पुलिस से घिरा पाकर उन्होंने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से फायरिंग के दौरान गौकशी करने वाला बदमाश कलीम पुत्र हमीद कुरैशी उर्फ मि_ू निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर घायल हो गया। दबोचा गया घायल बदमाशा थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है। जबकि उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर कार में सवार होकर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, दो कुल्हाड़ी, पांच छूरे, गौकशी के उपकरण व एक जिंदा गौवंश बरामद कर लिया। दबोचे गए आरोपी कलीम ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने गांव के कुछ साथियों के साथ मिलकर गौकशी करता है। आरोपी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। आज भी वह आवारा पशुओं को पकड़कर गौकशी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पास पहुंच गई जिसमें उसके तीन साथी फरार हो गए और वह गोली लगने से घायल हो गया।
एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि दबोचा गया घायल आरोपी कलीम शातिर किस्म का गौतस्कर है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं और थाना फतेहपुर को हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है जिनके शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।