पुलिस ने पकड़े चार शातिर चोर, ट्रैक्टर-ट्राली बरामद

पुलिस ने पकड़े चार शातिर चोर, ट्रैक्टर-ट्राली बरामद

सहारनपुर में नागल पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर।

नागल। थाना नागल पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली बराम कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नागल पुलिस ने थाना प्रभारी सूबेसिंह, उपनिरीक्षक अशोक मिश्रा, धनपाल सिंह, अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नागल ब्लाक तिराहे से चार शातिर चोरों सोनू पुत्र श्याम सिंह, राहुल सैनी पुत्र रामनाथ सैनी, विकास सैनी पुत्र विक्रम सैनी निवासीगण गांव सरसीना थाना नागल व अमित पुत्र रामपाल सैनी निवासी खेड़ा खुर्द थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बिना नम्बर आईशर ट्रैक्टर व ट्राली बरामद कर ली। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।