पुलिस ने दबोचे कूटरचित दस्तावेजों से जमीन हड़पकर बेचने वाले चार शातिर जालसाज

पुलिस ने दबोचे कूटरचित दस्तावेजों से जमीन हड़पकर बेचने वाले चार शातिर जालसाज
  • सहारनपुर में थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी एवं जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन।

सहारनपुर। थाना बिहारीेगढ़ पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों से जमीन हड़पकर बेचने वाले चार शातिर जालसाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो कार व 3 मोबाईल फोन बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 24 जुलाई 2025 को वादी रोहित दर्शन भल्ला पुत्र दर्शन भल्ला निवासी गजानंद स्मृति फस्ट रोड अपोजिट नटराज सिनेमा चैमबर मुम्बई महाराष्ट्र ने थाना बिहारीगढ़ में तहरीर देकर बताया था कि चार आरोपियों अमरदीप राणा पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी देहरादून रोड गंगोली परगना हरौड़ा तहसील बेहट जिला सहारनपुर, फुरकान पुत्र मौ. उमर निवासी ग्राम भोजपुर पो0 साढौली कदीम तहसील बेहट, नवाब पुत्र मुस्तकीम निवासी मौहल्ला महल कस्बा रामपुर मनिहारान देहात तहसील रामपुर मनिहारान व संगम सैनी दस्तावेज लेखक तहसील बेहट ने वादी के मामा सुभाष चंद्र बसन्धरा की भूमि के फर्जी विक्रय पत्र, फर्जी हस्ताक्षर, अंगूठा, फोटो, आधार कार्ड व पैन कार्ड आदि कागजात फर्जी तरीके से बनाकर तथा फर्जी विक्रय पत्र तकमील कराकर वादी के मामा की भूमि को बेच दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा-318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस दर्ज किया है।

मामले की विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी के मामा सुभाष चंद्र बसन्धरा की भूमि किसी अन्य व्यक्ति को तहसील में सुभाष चंद्र बसन्धरा बनाकर बेची गई है। गहनता से तफ्तीश करने में इस प्रकरण में अन्य लोगों की संलिप्तता भी प्रकाश में आई है।

एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए वांछित आरोपी मांगेराम पुत्र तेलूराम निवासी कांशीराम कालोनी विनय विहार हिम्मत नगर थाना देहात कोतवाली को रविदास मंदिर के सामने फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। जबकि मोहित उर्फ मोनू पुत्र रविप्रकाश निवासी कांशीराम कालोनी विनय विहार हिम्मार नगर थाना देहात कोतवाली, इसरार पुत्र यामीन निवासी मौहल्ला रमजानपुरा थाना कोतवाली देहात व जुल्फकार त्यागी उर्फ गुड्डू त्यागी पुत्र मंगता त्यागी निवासी ग्राम खुब्बापुर थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर को भी कस्बा बिहारीगढ़ पेट्रोल पम्प के सामने से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कार संख्या- यूके17ई/7983 ब्रेजा व यूपी 11एडी-6546 रंग स्पार्कवे व तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए।

एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम चारों हमारे चार अन्य साथी ने मिलकर ऐसी जमीनों की जानकारी जुटाते हैं जिनके मालिक कहीं बाहर के रहने वाले हैं। फिर हम सभी लोग मिलकर भूमि स्वामी के नाम के फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज तैयार कराकर एक व्यक्ति को भूमि स्वामी के रूप में तहसील में खड़ा कर उक्त भूमि का बैनामा अपने नाम करा लेते हैं और फिर किसी अन्य व्यक्ति को बेच देते हैं। आरोपी इसरार शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


Leave a Reply