पुलिस ने जुआ खेलते दबोचे चार आरोपी

पुलिस ने जुआ खेलते दबोचे चार आरोपी
  • सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरी।

फतेहपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से ताश पत्ते व नगदी बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर द्वारा थाना प्रभारी सतेंद्र नागर के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत गांव हलवाना के जंगल में स्थित मुखिया के बाग से चार आरोपियों संजय कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद, अफतल अली पुत्र अख्तर अली, रजत पुत्र अशोक निवासीगण हलवाना थाना फतेहपुर व अशोक पुत्र शंकर निवासी चौंदाहेड़ी थाना फतेहपुर को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए ताश पत्ते व 940 रूपए सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा-13 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।