पुलिस ने दबोचे हत्या में वांछित चार आरोपी
- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचे गए हत्यारोपी।
सहारनपुर [24CN]। थाना सदर बाजार पुलिस ने रेलवे कर्मचारी की हत्या में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में 15 अप्रैल की रात्रि में रेल कर्मचारी मुकेश कुमार के साथ कालोनी व आसपास के लोगों द्वारा मारपीट की गई थी।
इस कारण मुकेश कुमार की मौत हो गई थी। इस सम्बंध में मुकेश की माता श्रीमती उमा देवी पत्नी रामनारायण निवासी वेद विहार थाना सदर बाजार की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने मुखबिर की सूचना पर आईटीसी रोड फाटक तिराहे के पास से हत्या में वांछित चारों आरोपियों रोहित कश्यप पुत्र मैनपाल निवासी रमेश नगर थाना सदर बाजार, टीटू पुत्र राजेंद्र निवासी वेदविहार थाना सदर बाजार, नीशु पुत्र सहीराम, सुनील उर्फ मोटा पुत्र सुरेंद्र निवासीगण कोरी माजरा थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि आरोपी रोहित कश्यप मृतक मुकेश से शराब पिलाने की मांग करता था। मृतक द्वारा कई बार अपने पैसों रोहित कश्यप को शराब पिलाई गई थी परंतु रोहित अपने दोस्तों को भी मुफ्त में शराब पिलाने की मांग करता था जिसे कुछ दिन पूर्व मुकेश द्वारा मना कर दिया गया था। इसी बात को लेकर रोहित कश्यप की मुकेश से नोकझोंक हुई थी। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपियों द्वारा 15 अप्रैल को मुकेश के साथ मारपीट की गई थी तथा सड़क पर बार-बार पटकने तथा मारपीट के कारण आई चोटों की वजह से मुकेश की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
