पुलिस ने दबोचे पांच शातिर ठग, एटीएम व गाड़ी बरामद

पुलिस ने दबोचे पांच शातिर ठग, एटीएम व गाड़ी बरामद
  • सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर ठग व बरामद कार।

सहारनपुर [24CN]। थाना कुतुबशेर पुलिस व अभिसूचना विंग की टीम ने एटीएम कार्ड की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 7 एटीएम कार्ड, तीन गाडिय़ां व नगदी बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित व अभिसूचना विंग प्रभारी मुबारिक हसन, उपनिरीक्षक अजय गौड़, उपनिरीाक्षक जितेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, हैड कांस्टेबल धर्मसिंह व गौरव, शाहनवाज व कांस्टेबल कपिल कुमार, अभिषेक कुमार, अजित व सचिन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व आसपास के राज्यों में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अम्बाला रोड पर एक्सिस बैंक के सामने से पांच शातिर ठगों दीपक शर्मा पुत्र देवलाल शर्मा निवासी दिल्ली रोड आईटीआई मनोहरपुर थाना सदर बाजार, ऋतिक बिजेंद्र कुमार निवासी गलीरा चौक न्यू लक्ष्मीपुरम थाना सदर बाजार, मनमोहन सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी आईटीसी रोड पंत विहार थाना सदर बाजार, सोनू पुत्र रमेश चंद निवासी गलीरा चौक लक्ष्मीपुरम थाना सदर बाजार, हिटलर सिंह पुत्र इलम सिंह निवासी फतेहपुर थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने ठगों के कब्जे से सात एटीएम कार्ड, तीन गाडिय़ां, एक बाइक व 39 हजार 500 रूपए की नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।