पुलिस ने दबोचे गए पांच शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद

- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।
सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने पांच शातिर चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र गौतम, हैड कांस्टेबल विनोद, कांस्टेबल जितेंद्र, विनोद, शहजाद व कासिम ने पुरानी बंद पड़ी छोटी रेलवे लाईन जंगल ग्राम मनोहरपुर से पांच शातिर चोरों सुमित पुत्र जातिराम, रवीश पुत्र रामकुमार, इंद्रपाल सिंह पुत्र भंवर सिंह, हिमांशु पुत्र नरेंद्र निवासीगण गलीरा चौक थाना सदर बाजार तथा आदित्य पुत्र ओमपाल निवासी न्यू लक्ष्मीपुरम थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक जोड़ी लोहे के दरवाजे, बिजली के तार, प्लास, लोहे के सरिए आदि सामान बरामद कर लिया।
कोतवाली सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत पंत विहार कालोनी में वादिया श्रीमती मिनाक्षी छाबड़ा पत्नी मनीष छाबड़ा के निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरों द्वारा 11 मार्च की रात्रि में लोहे के दरवाजे, सरिए व बिजली का सामान चोरी कर लिया गया था। इस सम्बंध में मिनाक्षी की तहरीर पर कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से निर्माणाधीन मकान से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।