मुठभेड़ में पुलिस ने दो घायल समेत दबोचे पांच शातिर गौ तस्कर, नाजायज असलाह

मुठभेड़ में पुलिस ने दो घायल समेत दबोचे पांच शातिर गौ तस्कर, नाजायज असलाह
  • सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा दबोचे गये गौ तस्कर व वाहन

सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने मुठभेड़ में दो घायल समेत पांच शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियांे के कब्जे से नाजायज असलाह व बिना नम्बर की स्विफ्ट गाड़ी व बुलेट बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।

एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना नानौता पुलिस थाना प्रभारी सचिन पूनिया के नेतृत्व में ग्राम खुडाना नहर पटरी के अंडरपास के समीप गश्त कर रही थी, तभी समाने से आ रही बुलेट व कार को पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया गया, तो बुलेट व कार सवार में बदमाशांे ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पप्पू पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम व थाना गाजी जनपद अलवर राजस्थान व वासिद पुत्र कुदरत अली निवासी समसपुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों व मेहराजू उर्फ शानू पुत्र अलाउद्दीन निवासी मौहल्ला इकबालनगर कस्बा जोया थाना डिडौली जनपद अमरोहा, शेर सिंह पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम मेहदोरा थाना इगलास जनपद अलीगढ व अभियुक्त फुरकान पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम रामनगर थाना डिडौली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे 315 बोर, 07 जिंदा व 02 खोखा कारतूस व 01 स्विफ्ट गाड़ी तथा 01 बुलेट बाईक समेत दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद कर ली तथा दोनों घायल बदमाशों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया, जबकि तीन बदमाशों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार