पुलिस ने नशा तस्कर को दबोचकर भेजा जेल

पुलिस ने नशा तस्कर को दबोचकर भेजा जेल
  • सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा दबोचा गया नशा तस्कर।

चिलकाना [24CN]। थाना चिलकाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से नाजायज तमंचा बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना पुलिस ने थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में अवैध असलाह की बरामदगी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत दुमझेड़ा पुल के सामने से एक शातिर बदमाश फैजान पुत्र यासीन निवासी दुमझेड़ा थाना चिलकाना को दबोचकर उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा-3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।