29 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर अमजद को पुलिस ने पकडा
नकुड [इंद्रेश]। आप्रेशन सवेरा के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक नशा तश्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 29 लाख रूपये की स्मैक बरामद की है।
कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस ने घाटमपुर वाले मार्ग पर घेराबंदी कर नवाजपुर निवासी एक युवक अमजद पुत्र अयूब को गिरफ्तार कर लिया। उसकी जामा तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से 120 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इसके अलावा उसके पास से 1500 रूपये नकद व इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मिला।
पुलिस ने बताया कि उक्त युवक काफी समय से नशा तस्करी मे लिप्त था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि शनिवार को ही पुलिस को घाटमपुर गांव में नशा तस्करी के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान ग्रामीणो के कडे विरोध का समाना करना पडा था। ग्रामीणो ने वांछित नशा तस्कर को पुलिस की हिरासत में से छुडा कर भगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। जिससे नशा तस्करो मे हडकंप मचा हुआ है।
