पुलिस ने मुंबई से पकड़ा २५ रूपए का इनामी बदमाश

पुलिस ने मुंबई से पकड़ा २५ रूपए का इनामी बदमाश
  • सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया इनामी बदमाश।

सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कबाड़ी बाजार कक्कडग़ंज निवासी वादी संजय जैन पुत्र गणपत राय द्वारा सोने के जेवर बनाने को दिए तथा बदनीयत के चलते वापस न दिए जाने पर 18 सितम्बर 2009 को आरोपी पुनर्व सावंत पुत्र प्रफुल्ल सावंत निवासी कक्कडग़ंज नगर कोतवाली सहारनपुर मूल निवासी गांव नातीपुर थाना खनाकुल जिला हुबली पश्चिम बंगाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। तत्कालीन विवेचक द्वारा काफी तलाश किया गया परंतु बरामद नहीं हुआ जिसके खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू व धारा-82/83 सीआरपीसी प्राप्त कर 8 जुलाई 2010 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था।

आरोपी के लगातार फरार चलने पर उसके खिलाफ 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया जो वर्तमान में 25 हजार रूपए है। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि न्यायालय से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर तथा आरोपी की लोकेशन पश्चिम बंगाल में होने पर उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर पश्चिमी बंगाल के लिए रवाना किया गया। आरोपी को पुलिस के आने की भनक मिली तो वह वहां से फरार हो गया।

गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र में पाई गई जिसके आधार पर पुलिस ने हवाई मार्ग से महाराष्ट्र पहुंचकर आरोपी की लोकेशन के अनुसार थाना वालिव जिला पालघर पुलिस से सम्पर्क कर आरोपी के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मुंबई पुलिस के सहयोग से आरोपी पुनर्व सावंत को 10 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा न्यायालय वसई जिला पालघर मुंबई से ट्रांजिट रिमांड लेकर नगर कोतवाली लाया गया।

एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है क्योंकि वह पुलिस की भनक लगते ही हर बार फरार हो जाता था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia