पुलिस दबोचा पशु चोर, साथी हुए फरार

पुलिस दबोचा पशु चोर, साथी हुए फरार
  • सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।

फतेहपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने एक शातिर पशु चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक भैंस बरामद कर ली। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में सफल रहे।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा चलाए गए चैकिंग अभियान के तहत मुजफ्फराबाद तिराहे से एक शातिर पशु चोर मंजीत पुत्र सूरजपाल निवासी गांव नगराजपुर थाना देहात कोतवाली को चोरी एक भैंस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो अन्य साथी शाहनवाज पुत्र इकबाल व लाली पुत्र अज्ञात निवासीगण गांव नगराजपुर कोतवाली देहात मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।