पुलिस ने लडकी को बहलाफुसलाकर ले जाने के आरोप मे पंजाब से युवक को पकडा

पुलिस ने लडकी को बहलाफुसलाकर ले जाने के आरोप मे पंजाब से युवक को पकडा
पुलिस हिरासत मे आरोपी युवक

नकुड [इंदेश] । कोतवाली पुलिस ने देदनौर से लापता हुई युवती के मामले मे आरापी युवक को पंजाब से गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरिक्षक राजेंद्र सिंह वशिष्ठ ने बताया िकइस मामले की तफशीश मे आरोपी युवक के पंजाब के लुधियाना जनपद के शिमलापुरी में छिपे हााने की जानकारी सामने आयी थी। जिसके बाद पुलिस ने शिमलापुरी मे ंछापेमारी कर आरोपी अजय पुत्र रामजी को गिरफतार कर लिया। अजय को यंहा लाकर जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि देदनौर निवासी एक व्यक्ति ने 18 अक्टुबर को रिर्पोट दर्ज करवाकर उसकी पुत्री को बहकाकर ले जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की थी।

 

Jamia Tibbia