पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में दबोचा एक वांछित शातिर बदमाश
- सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा घायलावस्था में दबोचा गया बदमाश।
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया।
जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गागलहेड़ी पुलिस थाना प्रभारी प्रवेश कुमार व उपनिरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में प्राइवेट गाड़ी से गश्त कर रही थी। इसी दौरान ग्राम हरौड़ा से ग्राम पाली जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति ने गाड़ी को रूकने का इशारा किया। जैसे पुलिस ने कार रोककर व्यक्ति से पूछताछ की तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने लगा।
पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तथा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को बलप्रयोग कर दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान खालिद पुत्र अलाउद्दीन निवासी तारारी थाना लिसाढ़ीगेट जनपद मेरठ के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार दबोचा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ गाजियाबाद, मेरठ व सहारनपुर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, चोरी, आम्र्स एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के संगीन अपराधों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का बीएनएस की धारा-109(1) व आयुध अधिनियम की धरा-3/25/27 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।
