पुलिस ने दबोचा एक शातिर वाहन चोरी, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

  • सहारनपुर में थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा दबोचा गया वाहन चोर।

सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे/ निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसम्बर को वादी गौतम कुमार पुत्र फूलचंद निवासी ईस्माईलपुर थाना बिहारीगढ़ ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर ने उसकी मोटरसाइकिल मंगलम अस्पताल के सामने से  चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज थाना जनकपुरी पुलिस ने महिला उपनिरीक्षक सुमन चाहर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में शामिल आरोपी हिमांशु पुत्र सोमदत्त जाट निवासी गुलर वाली गली कस्बा व थाना तीतरो हाल निवासी न्यू लक्ष्मीपुरम कालोनी गलीरा रोड थाना सदर बाजार को एसबीडी अस्पताल के पीछे सरकारी ट्यूबवैल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे/ निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल बिना  पहियों के बरामद कर ली। दबोचे गए आरोपी ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि मैंने बरामद मोटरसाइकिल मंगलम अस्पताल के सामने बाजोरिया रोड से चोरी की थी। पैसों के लालच में मैंने मोटरसाइकिल के पहिए चलते फिरते कबाड़ी को बेच दिए हैं। आज मैं इस मोटरसाइकिल को बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने मुझे दबोच लिया।

Jamia Tibbia