पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश

पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में दबोचा एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश
  • सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद चिलकाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर बदमाश।

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध असलाह मय कारतूस व एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना पुलिस सुलतानपुर से फिरोजाबाद जाने वाले रास्ते पर चैकिंग कर रही थी। इसी बीच सुलतानपुर से फिरोजाबाद की तरफ से एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को समीप आने पर जब रूकने का इशारा किया तो वह मोटरसाइकिल खेतों के रास्ते पर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा।

इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर नीचे गिर पड़ी। बदमाश मोटरसाइकिल छोडक़र गन्ने के खेत में घुसकर पुलिस पर दोबारा जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान एजाज पुत्र बाबू निवासी ग्राम दुमझेड़ा थाना चिलकाना के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद कर ली। दबोचा गया बदमाश थाना चिलकाना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिस पर अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती व 307 भादवि व एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


Leave a Reply