पुलिस ने दबोचा एक नशा तस्कर

पुलिस ने दबोचा एक नशा तस्कर
  • सहारनपुर में थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा दबोचा गया नशा तस्कर।

बिहारीगढ़ [24CN]। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने चौकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने संदिग्ध हालातों में ग्राम मदनपुरा बरसाती नदी के समीप घूमते जब एक युवक को रोकने का प्रयास किया तो उसके चेहरे पर घबराहट देख पुलिस को शक हुआ। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से काफी मात्रा में चरस बरामद की गयी। पता चला कि पिछले काफी समय से वह चरस को इधर-उधर बेचने का काम कर रहा था। पूछताछ के दौरान अपना नाम सादिक उर्फ घुसपैठिया पुत्र नूर अली निवासी ग्राम मगनपुरा बताया। उक्त जानकारी थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी ने दी।