पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करके पंदहर हजार के इनामी बदमाश को पकडा, चारी का एक अन्य आरोपी पकडा गया
नकुड 10 दिसबरं इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करके पंदरह हजार रूपये के इनामी बदमाश को घायलावस्था मे गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी केा उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया है । इसके अलावा पुलिस ने चोरी के एक अन्य आरोपी को भी गिरफतार किया है।
कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस गश्त के दौरान सरसावा रोड पर श्रद्धा कालोनी के पास चैकिंग कर रही थी। तभी सरसावा की ओर से एक बाईक आती हुई देखी। जिसे टार्च से रूकने का ईशारा किया। पंरतु बाईक सवार ने तेजी के साथ वापस मुडकर शमशान घाट रोड पर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बाईक का पीछा किया तो तेज गति के बाईक स्लीप हो गयी।

बाईक गिरने के बाद बाईक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर किया। आत्मरक्षा मे पुलिस द्वारा फायर करने पर एक गोली आरोपी के पैर मे लग गयी। पुलिस घायल अवस्था मे बदमाश को गिरफतार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान मौ0 बंजारान निवासी अनीस पुत्र रशीद के रूप मे हुई है। पुलिस के अनुसार पुलिस को चोरी के मामले मे आरोपी तलाश थी। उस पर पंहदर हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने आरोपी बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर , एक कारतूस व एक खोखा व बिना नबंर की बाईक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी से चोरी के मामले मे चोरी गये जेवरात भी बरामद करने का दावा किया है। इस मामले मे पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त शाहिद पुत्र जाबिर को भी गिरफतार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से भी चोरी गये आभुषण बरामद किये है।
