पुलिस ने मुठभेड मे पच्चीस हजार का इनामी बदमाश पकडा

पुलिस ने मुठभेड मे पच्चीस हजार का इनामी बदमाश पकडा
मुठभेड के बाद पुलिसकर्मियो के कंधे का सहारा लेता बदमाश

नकुड 17 दिसबंर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने एक ओर फरार नशा तश्कर को मुठभेड के बाद गिरफतार कर लिया है। पकडे गये नशा तस्कर पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था।

कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को रात करीब पौने नो बजे अंबेहेटा चैकी प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ अंबेहेटा बीजली घर के पास चैकिंग कर रहे थे। तभी गंगोह की ओर से एक व्यक्ति बिना नबंर की बाईक से आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने उसे रूकने का ईशारा किया तो उसने पुलिस पर फायर करते हुए अपनी बाईक अंबेहेटी की ओर मोड दी। अंबेहेटी रोड पर करीब तीन सो मीटर जाने पर मोड पर उसकी बाईक फिसल गयी।

जिसके बाद बदमाश सडक के किनारे बाग मे भागने लगा । पुलिस ने आत्मरक्षा मे गोली चलायी । तो एक गोली बदमाश के पैर मे लग गयी। पुलिस ने घायल अवस्था मे बदमाश को पकड लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा जिसकी नली मे एक जिंदा कारतूस फंसा हुआ था बरामद किया है । इसके अलावा उसके कब्जे से पुलिस को एक 9 एम एम खोखा, बिना नबंर की बाईक बरामद हुई हैं । बदमाश की पहचान रब्बानी पुत्र महबूब के रूपम े हुई है जो नकुड थाने मे एनडीपीएस मे दर्ज मुकदमे मे वांछित है। उस पर पच्चीस हजार रूपये का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया है।