पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में दबोचा एक 25 हजार का इनामी बदमाश
- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में दबोचा गया घायल बदमाश।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल एवं एक जानलेवा हत्या के प्रयास की घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी, उपनिरीक्षक विकास चारण व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान 62 फुटा कच्चा रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। संदिग्ध होने पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को जब रूकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और मोटरसाइकिल को मोडक़र संकलापुरी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर मोटरसाइकिल फिसलकर नीचे गिर गई। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग कर दी और जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग करते हुए बदमाशों का पीछा किया।
इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस द्वाा काम्बिंग की जा रही है। दबोचे गए घायल बदमाश की पहचान जावेद पुत्र अल्लादिया निवासी पीर वाली गली थाना मंडी के रूप में हुई। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस, एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल व एक हत्या के प्रयास की घटना में प्रयुक्त अवैध चाकू बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार दबोचा गया बदमाश शातिर किस्म का बदमाश है जिस पर संगीन अपराधों में विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश पर पुलिस द्वारा 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया है।
