पुलिस ने दबोचा 15 हजार रूपए का इनामी बदमाश

पुलिस ने दबोचा 15 हजार रूपए का इनामी बदमाश
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचा गया इनामी आरोपी।

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने नाबालिग युवती के अपहरण के मुकदमे में लगातार 22 वर्षों से फरार चल रहे 15 हजार रूपए के इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून 2002 को वादी ने लिखित तहरीर देकर बताया था कि आरोपी जुबैर पुत्र नसीम निवासी ग्राम चुडिय़ाला थाना भगवानपुर ने उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी परंतु आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहा था।

श्री जैन ने बताया कि आज थाना गागलहेड़ी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम, उपनिरीक्षक लोकेश सिंह राणा व उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में पिछले 22 वर्षों से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी वांछित आरोपी जुबैर पुत्र नसीम निवासी ग्राम चुडिय़ाला थाना भगवान को मैन रोड से ग्राम रूण्डाली को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि दबोचे गए आरोपी जुबैर पर एसएसपी सहारनपुर द्वारा 15 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित कर रखा था।

श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि पुलिस से बचने के लिए अपना नाम व पता छिपाकर फर्जी नाम विजय पुंडीर पुत्र शिवशरण निवासी ग्राम झींवरहेड़ी पोस्ट कारवारी ग्रांट थाना पटेल नगर जिला देहरादून उत्तराखंड बनकर रह रहा था। आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए मैंने अपने फर्जी नाम विजय पुंडीर के नाम से हाईस्कूल व इंटर के फर्जी कागज बनवाकर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम, आईकार्ड आदि बनवाकर रह रहा था। आरोपी के कब्जे से जुबैर पुत्र नसीम निवासी ग्राम चुडिय़ाला के पते का वोटर आईडी कार्ड तथा फर्जी नाम विजय पुंडीर के नाम का एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो ड्राइविंग लाइेंस, एक स्कूटी की आरसी, दो एटीएम, एक आईकार्ड, एक मैरिज प्रमाण पत्र व एक वोटर आइडी, एक वोटर आईडी की छायाप्रति  तथा एक मोबाइल बरामद कर लिया।


विडियों समाचार