पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़े 13 वारंटी आरोपी
- सहारनपुर में थाना चिलकाना पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 13 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, विजय सिंह व राजेंद्र गिरि के नेतृत्व में नौ वारंटी आरोपियों उस्मान पुत्र कुर्बान, इसरार पुत्र बुद्धन अंसारी व कुर्बान पुत्र फुरकान निवासीगण ग्राम बरखाकायस्था, पाल्ला पुत्र फूलसिंह व बुद्ध पुत्र सौराज निवासीगण घाटेड़ा, रईस आलम पुत्र अब्दुल्ल वाहिद निवासी ग्राम पैरागपुर, बिलाल उर्फ मोटा पुत्र निसार, असजद पुत्र जाहिद निवासीगण दुमझेड़ा व अशफाक पुत्र जमालू निवासी ग्राम दभेड़ा सभी थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया कि दबोचे गए आरोपी विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे। इसके अलावा थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा व उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में एक एनबीडब्ल्यू वारंटी आरोपी अमित पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम पिलखनी थाना रामपुर मनिहारान को दबोचकर जेल भेज दिया। थाना देवबंद पुलिस ने उपनिरीक्षक रविंद्र कसाना, मुकेश सिंह व संजय कुमार के नेतृत्व में तीन वारंटी आरोपियों जगराम सैनी पुत्र गेंदा सिंह निवासी ग्राम साखन कला, वसीम पुत्र साईदुदीन निवासी मौहल्ला गुज्जरवाड़ा कस्बा देवबंद व पदम सिंह पुत्र कबूला निवासी चौंदाहेड़ी थाना देवबंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।