पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
  • सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा दबोचे गए वाहन चोर एवं जानकारी सहायत पुलिस अधीक्षक।

सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस व मिशन शक्ति एंटीरोमियो की संयुक्त पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के तीन वाहन बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज यादव ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बाजार  व मिशन शक्ति एंटीरोमियो की संयुक्त पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, उपनिरीक्षक विकास कुमार व उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर वाहन चोरों अजित पुत्र केहर सिंह निवासी नंदवाटिका गलीरा रोड, मनोज पुत्र जोगेंद्र निवासी किराए का मकान एलआईसी वाले संदीप का ग्राम फतेहपुर जट, बाबर अली पुत्र मौ. याकूब निवासी ग्राम फतेहपुर जट मस्जिद वाली गली सभी थाना सदर बाजार व साहिल उर्फ सोनू पुत्र जफर निवासी किराए का मकान जहीर का एकता कालोनी कोलागढ़ रोड अख्तर मस्जिद के पास थाना कुतुबशेर को छोटी लाईन पर आईटीसी रोड तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी श्री यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 वाहन जिनमें एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल, चोरी की दो एक्टीवा व दो स्कूटी की नम्बर प्लेट बरामद कर ली। श्री यादव ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के आरोपी हैं जिनके खिलाफ विभिन्न थानों  में कई-कई मुकदमें दर्ज हैं।