पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी पकड़े
बिहारीगढ़ [24CN] । थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की एक दर्जन बाइकें व अवैध शस्त्र बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने तीनों बदमाशों का चालान काटकर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने प्रभारी मनोज चौधरी के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान सोलानी नदी पुल के पास एक बाइक पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किए।
पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए तीनों बदमाशों को दबोच लिया जिनमें मोनू उर्फ हनुमान व मुकेश उर्फ सिंघालिया पुत्रगण प्रकाश प्रजापति निवासीगण शेरपुर थाना बिहारीगढ़ तथा सचिन उर्फ भूरा पुत्र मुकेश कुमार पुंडीर निवासी बढेड़ी मजबत्ता थाना देवबंद को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक चोरी फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक बरामद कर ली।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हिंडन नदी के किनारे खंडरों से चोरी की अन्य बाइकें भी बरामद कर ली जिनमें 9 जुलाई को गांव ताल्हापुर, 5 अगस्त को खुशहालीपुर जनसेवा केंद्र, 31 जुलाई को थाना बेहट क्षेत्र व 23 जून को थाना खिजराबाद को चोरी की गई बाइक भी बरामद की है। थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि सचिन उर्फ भूरा पुत्र मुकेश पुंडीर सभी बाइक चोरियों में साथ रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।