पुलिस ने किया फर्जी डिग्री/मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने किया फर्जी डिग्री/मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी एवं जानकारी देते एसपी सिटी व्योम बिंदल एवं एएसपी मनोज यादव।

सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने फर्जी डिग्री व मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 240 फर्जी डिग्रियां/मार्कशीट, 4 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, एक वैन्यू कार व 10 हजार 500 रूपए की नगदी बरामद कर ली।

पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 27 अक्टूबर को वादी अश्विनी कुमार पुत्र कंवर सिंह निवासी गोविंद नगर थाना सदर बाजार ने सदर बाजार कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि आरोपियों रिंकू कुमा पुत्र सोमनाथ सिंह निवासी ग्राम खुर्द जनता रोड सहारनपुर व जसबीर उर्फ काला निवासी ग्राम हरपाल सहारनपुर तथा उनके अन्य अज्ञात लोगों ने धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से उससे मार्कशीट दिलाने के नाम पर 70 हजार रूपए लिए थे।

वादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक फर्जी मार्कशीट दे दी थी जिसका विरोध करने पर उन्होंने से उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सदर पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने प्रभारी निरीक्षक  कपिल देव, उपनिरीक्षक बबलू कुमार, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, उपनिरीक्षक अमरीश कुमार, उपनिरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों पर्वत कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम अजोता थाना दौराला, रिंकू कुमार पुत्र सोमनाथ निवासी ग्राम खुर्द जनता रोड थाना जनकपुरी, सिद्धार्थ शंकर पुत्र राजवीर सिंह निवासी कंकरखेड़ा जनपद मेरठ, जसवीर सिंह उर्फ काला पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम हरपाल थाना रामपुर मनिहारान व अक्षय देव पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम चांदसमंद थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को छोटी रेलवे लाईन कोर्ट की दुकान के सामने से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 240 फर्जी डिग्रियां, मार्कशीट, 4 लैपटॉप, 10 हजार 500 रूपए, 9 मोबाइल, 1 वैन्यू कार बिना नम्बर की बरामद कर ली। एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने बताया कि हमारा एक गिरोह है जो स्कूल/कालेजों में प्रवेश दिलाने की आड़ में फर्जी डिग्री/मार्कशीट तैयार कराकर बेरोजगार एवं भोलेभाले बच्चों को षडयंत्र के तहत अपने झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम लेकर बिना परीक्षा दिए दे देते हैं।

आरोपियों ने बताया कि हमारा गिरोह लखनऊ, दिल्ली, मेरठ, नागालैंड, उत्तराखंड आदि स्थानों पर फर्जी तरीके से मार्कशीट/ डिग्री बनवाने की सैंटिंग करते हैं और भोलभाले बच्चों को जाल में फंसाकर कोर्स के हिसाब से 30 हजार से लेकर 4.5 लाख रूपए तक वसूलते हैं। आज हम फर्जी मार्कशीट/डिग्री बनाने के सिलसिले में सहारनपुर आए थे तभी हमें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *