पुलिस ने किया फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी दबोचे

पुलिस ने किया फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी दबोचे
  • सहारनपुर में नागल पुलिस द्वारा दबोचे गये जालसाज

सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो जालसाज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर आधार कार्ड बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।

थाना नागल प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 20 जनवरी एडीएमई के आदेशानुसार व वादी अमित कुमार ई. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहारनपुर की तहरीर पर आरोपियों तनवीर पुत्र तोहिद निवासी ग्राम नौजली थाना नागल, रजा पुत्र समून निवासी ग्राम कोलकी थाना गागलहेडी तथा 02 अन्य व्यक्तियों नाम व पता अज्ञात द्वारा बिना किसी अनुमति के फर्जी आधार कार्ड कैम्प लगाकर, कूट रचित मानसिकता से जनता से अवैध वसूली करने तथा कार्य सरकार में आपराधिक बल प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर बाधा पहुंचाने व धमकी देने की सूचना के सम्बन्ध में थाना नागल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज देहरादून-चंड़ीगढ़ हाइवे स्थित लाखनौर पुल से दोनो नामजद आरोपियों तनवीर व रजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे व निशानदेही पर फर्जी आधार कार्ड बनाने में उपयुक्त उपकरण एक लैपटॉप, फिंगर मशीन, कैमरा व अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *