पुलिस ने नकली उत्पाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बाप-बेटे को भेजा जेल

- सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा बरामद नकली उत्पाद।
फतेहपुर [24CN]। थाना फतेहपुर पुलिस ने नकली उत्पाद तैयार करने वाले गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली उत्पाद, खाली बोतल, स्टीकर आदि बरामद कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस ने थाना प्रभारी सतेंद्र नागर व उपनिरीक्षक कर्ण नागर के नेतृत्व में कस्बा छुटमलपुर के हलवाना रोड स्थित शर्मा प्रोविजन स्टोर के गोदाम में छापा मारकर दो आरोपियों श्रीकांत शर्मा पुत्र राकेश शर्मा व राकेश शर्मा पुत्र चंद्रकिरण शर्मा निवासीगण शर्मा प्रोविजन स्टोर कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकली टाटा चाय, गुलाब जल, पैराशूट, जैसमीन, हेयर ऑयल, हार्पिक, खोली बोतल व स्टीकर आदि बरामद कर लिए। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।