पुलिस ने किया फर्जी रायल्टी गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी दबोचे
- सहारनपुर में बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।
बिहारीगढ़ [24CN]। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने फर्जी रायल्टी तैयार करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से 62 फर्जी रायल्टी व एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी मनोज चौधरी व खनन अधिकारी नवीन कुमार दास, खान निरीक्षक मौहम्मद ऐजाज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकुमार, उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में खनन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गणपति स्टोन क्रेशर के मालिक गुरमेल सिंह की सूचना के आधार पर शेरपुर अड्डे से दो आरोपियों सीताराम पुत्र मोहनलाल निवासी सुभाष नगर पुराना क्लेमनटाउन देहरादून व इसरार पुत्र जमील अहमद निवासी बचीटी थाना देवबंद को दबोचकर उनके कब्जे व निशानदेही पर 62 फर्जी रॉयल्टी व एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
पुलिस ने सीताराम व इसरार के अलावा आमिर पुत्र ताहिर निवासी खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर, हुसैन उर्फ हसनैन निवासी छुटमलपुर, सालासर सप्लायर गु्रप के स्वामी सोनू महेंद्रा गु्रप के स्वामी व दिलशाद के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सीताराम व इसरार ने बताया कि हम यह रायल्टी आमिर से लेकर सप्लायरों को देते थे तथा आमिर हुसैन उर्फ हसनैन से फर्जी रायल्टी तैयार कराता था।
