पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी दबोचा दूसरा फरार
- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़ा गया शस्त्रों का सौदागर।
सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने सहारनपुर विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने एक शातिर आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से 22 निर्मित व अद्र्धनिर्मित असलाह बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत उपनिरीक्षण विकास चारण व उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर मौहल्ला न्यू आवास विकास कालोनी के खाली पड़े मकान में छापा मारकर एक आरोपी शाहिद पुत्र अशफाक निवासी कस्बा व थाना किठोर जनपद मेरठ को 22 बने व अधबने अवैध तमंचे, बंदूक, रिवाल्वर व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी शकील पुत्र नामालूम निवासी गांव खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ दीवार फांदकर मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि दबोचे गए शाहिद के खिलाफ अन्य राज्यों व जनपद के कई थानों में अनेक मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा-5/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
