पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, हत्थे चढ़े चार शातिर वाहन चोर, दो फरार

- सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर वाहन चोर एवं बरामद मोटरसाइकिलें।
सहारनपुर। कोतवाली गंगोह पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की 13 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। जबकि आरोपियों के दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगोह कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी एच. एन. सिंह व उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चार शातिर वाहन चोरों आकाश पुत्र रमेश, मोहित पुत्र सेठपाल व आनंद पुत्र चंद्रपाल निवासीगण ग्राम सलारपुरा थाना गंगोह तथा अंशुल पुत्र सतपाल निवासी ग्राम कल्लरहेड़ी थाना गंगोह को नकुड़ रोड बिजलीघर चैराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 13 मोटरसाइकिलें ग्राम बुड्ढाखेड़ा रोड के पास एक बाग से बरामद कर ली।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम सभी पिछले काफी समय से हरियाणा, उत्तराखंड व सहारनपुर क्षेत्र में मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं और अपने साथियों की मदद से मोटरसाइकिलों के पाट्र्स को खोलकर तथा मोटरसाइकिलों को राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच देते हैं तथा मिले रूपयों को आपस में बांट लेते हैं। श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपरधी हैं जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।