पुलिस ने अंर्तराज्यीय बाईक चेार गिरोह का पर्दाफाश किया

पुलिस ने अंर्तराज्यीय बाईक चेार गिरोह का पर्दाफाश किया
  • पकडी गयी बाईक

नकुड [ इंद्रेश ]। थाना पुलिस ने अंतर्राष्टरीय वाहनचोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरफतार व्यक्तियों की निशानदेही पर 11 चोरी की बाईक बरामद की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद सिंह व कोतवाल एचएन सिंह ने बताया कि बीतीरात अंबेहेटा चैकी प्रभारी विपिन त्यागी व फंदपुरी चैकी प्रभारी देवेश कुमार सतीश कुमार, नीरजकुमार, अंकुर कुमार, सन्नी राणा, संदीप , राहुलराणा, आदि पुलिस कर्मी मोहीदीनपुर चैराहे पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हे सूचना मिली की वंहा से कुछ वाहन चोर गुजरने वाले है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवको को गिरफतार कर लिया। पकडे गये युवको के कब्जे चोरी की दो बाईक व तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद हुए ।

गिरफतार युवक की पहचान सढेाली निवासी हर्ष उर्फ छंगा, पिलखना निवासी मोनू शामली क्षेत्र के ग्राम ईस्माईलनगर निवासी विक्रांत के रूपम े ंहुई। पुछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग अलग स्थानो से चोरी की नौ बाईक बरामद की है। पुुलिस का कहना है कि पकडे गये बदमाश शातिर किस्म के है। उनके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है। पुछताछ मे उन्होने हरियाणा के यमुनानगर व जगाधारी क्षेत्र मे बाईक चोरी करना स्वीकार किया है।


विडियों समाचार