पुलिस ने किया तमंचे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी दबोचे
- सहारनपुर में देवबंद पुलिस द्वारा दबोचे गए अवैध हथियारों के सौदागर व बरामद हथियार।
देवबंद [24CN]। थाना देवबंद पुलिस ने अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना देवबंद पुलिस द्वारा एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शस्त्र की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उपनिरीक्षक धीरज सिंह व उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कुटेसरा नहर पटरी से अम्बेहटा शेखा जाने वाले रास्ते पर स्थित सिंचाई विभाग के खंडहरनुमा बंगले में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाते हुए दो आरोपियों उम्मेद पुत्र सलामू निवासी जौला थाना बुढ़ाना व संदीप उर्फ सोनू पुत्र जनेश्वर निवासी बलवाखेड़ी थाना चरथावल को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार अवैध तमंचे 315 बोर, दो अवैध तमंचे 12 बोर, 16 अधबने तमंचे व बंदूक, 80 कारतूस जिंदा कारतूस 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा-3/5/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
