पुलिस ने पत्नीहंता पति को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा पकड़ा गया हत्यारोपी पति व जानकारी देते एसपी देहात।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया।
एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस वादी आलोक कुमार पुत्र पृथ्वीसिंह निवासी सरस्वतीपुरम थाना देवबंद द्वारा थाना कुतुबशेर में तहरीर दी गई थी कि वादी के बहनोई द्वारा उसकी बहन के साथ मारपीट करना तथा मारपीट से बेहोश होने के बाद वादी की बहन की मृत्यु होने के सम्बंध में थाना कुतुबशेर में आरोपी संदीप के खिलाफ धारा-404 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज थाना कुतुबशेर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक चंद्रसैन सैनी व उपनिरीक्षक सचिन पुनिया के नेतृत्व में मानकमऊ बस अड्डे के पास से हत्यारोपी पति संदीप पुत्र स्वरूप दास निवासी न्यू शारदा नगर थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि उसकी शादी करीब दस वर्ष पूर्व अलका से हुई थी परंतु कोई संतान नहीं होने के कारण उन दोनों में अक्सर कलह रहती थी। अलका पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जिस कारण उसका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया था। 14 सितम्बर को भी अलका के साथ उसकी नोकझोंक हो गई थी जिसमें अचानक आवेश में आकर उसने हलका के साथ हाथापाई व मारपीट कर दी थी जिससे वह बेहोश हो गई थी तभी डर के मारे वह फरार हो गया था। बाद में पता चला था कि अलका की मौत हो गई थी।