पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
  • सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया शातिर बाइक चोर।

मिर्जापुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी नरेश कुमार के निर्देशन व उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत पुलिस ने लांडा पुल के पास बाइक सवार एक युवक सोनू पुत्र काला निवासी गांव मादलपुर थाना बुडिय़ा जिला यमुनानगर हरियाणा को रूकने का इशारा किया तो सोनू पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगा जिस पर पुलिस ने पीछा कर आरोपी सोनू को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी सोनू ने खुलासा किया कि उसने बरामद बाइक को यमुना नगर हरियाणा से चोरी की है। इसके अलावा उसने दूसरी बाइक भी चोरी की है जो बालाजी स्टोन क्रेशन पर खड़ी है। पुलिस ने सोनू की निशानदेही पर बालाजी स्टोन क्रेशर से दूसरी बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार