पुलिस ने वारंटी समेत दो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने वारंटी समेत दो को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में सरसावा पुलिस द्वारा पकड़ा गया शराब तस्कर।

सरसावा। थाना सरसावा पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर व वारंटी बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा पुलिस ने थाना प्रभारी योगेश शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक विकास सिंघल के नेतृत्व में एक शातिर नशा तस्कर अरविंद पुत्र बबलू निवासी गांव किशनपुरा थाना सरसावा को दबोचकर उसके कब्जे से 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-63 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके अलावा नगर कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी आरोपी शमशाद पुत्र इकबाल निवासी बाटो वाली गली किला नवाबगंज कोतवाली नगर को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक अवशेष भाटी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शमशाद के खिलाफ धारा-307 के मामले में पेशी के लिए वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।