पुलिस ने दो वारंटी आरोपियांे को किया गिरफ्तार
- सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया वारंटी।
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने दो वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ व उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर एक वारंटी आरोपी राजकुमार पुत्र मंशाराम निवासी ग्राम अकबरपुर बांस थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि दबोचा गया आरोपी वाद संख्या 7663/23 धारा-379 भादवि व 4/10 वन अधिनियम में वांछित चल रहा था। इसके अलावा थाना नकुड़ पुलिस ने कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह व उपनिरीक्षक बीरबल सिंह के नेतृत्व में एक एनबीडब्ल्यू वारंटी आरोपी इरफान पुत्र रोशन उर्फ कल्लन निवासी ग्राम बिसलहेड़ा थाना नकुड़ को दबोच लिया। दबोचा गया आरोपी धारा-125(3) सीआपीसी चालानी में वांछित चल रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।