पुलिस ने दबोचे दो वांछित आरोपी, भेजे जेल

पुलिस ने दबोचे दो वांछित आरोपी, भेजे जेल
  • सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।

फतेहपुर [24CN]। थाना फतेहपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस ने वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी सतेंद्र नागर के नेतृत्व उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह व हैडकांस्टेबल विपिन राणा ने पुलिस बल के साथ गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो आरोपी इमरान पुत्र अल्लामेहर निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना झिंझाना जिला शामली व रूकम पुत्र इलियास निवासी ग्राम जंधेड़ी थाना कैराना जनपद शामली को उनके मकान से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सतेंद्र नागर ने बताया कि दबोचे गए आरोपी गैंगस्टर एक्ट के कई मामलों में वांछित चल रहे थे।