पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, चोरी की बाइक बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, चोरी की बाइक बरामद
  • सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर बाइक चोर।

सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध देशी शराब व चोरी की बाइक बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक दीपक चौधरी के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुराना कलसिया रोड से दो शातिर बदमाशों वकील पुत्र शकील निवासी खाताखेड़ी थाना मंडी व आसिफ उर्फ रूस्तम पुत्र वकील अहमद निवासी मुस्तफाबाद कालोनी खाताखेड़ी थाना मंडी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जिला अस्पताल से चोरी की गई बाइक व 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।