पुलिस के हत्थे चढद्ये दो शातिर नशा तस्कर

पुलिस के हत्थे चढद्ये दो शातिर नशा तस्कर
  • सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर नशा तस्कर।

सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज चरस बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक सोनू राणा के नेतृत्व में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पीपल वाली मस्जिद के पास से दो नशा तस्करों शोएब उर्फ ईमानदार पुत्र शराफत अली व सलमान पुत्र लतीफा निवासीगण आजादी कालोनी थाना मंडी को दबोचकर उनके कब्जे से 450 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।