पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, अवैध शराब बरामद
- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब तस्कर।
नकुड़। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने दो शराब तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज शराब बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ, उपनिरीक्षक देवेश कुमार व निर्दोष त्यागी के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत नसरूल्हागढ़ रोड स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के पास से दो शराब तस्करों आशु पुत्र सत्तार निवासी नई बस्ती मौहल्ला बंजारान कस्बा व थाना नकुड़ तथा सरफराज पुत्र शमशाद निवासी मौहल्ला बंजारान कस्बा व थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-63 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी थाना नकुड़ से धारा-3/8 गोवध अधिनियम, 11/33 पशु अत्याचार अधिनियम व धारा21/8 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत भी जेल जा चुका है।