मुठभेड़ में पुलिस ने घायल समेत दबोचे दो बदमाश

- सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा दबोचा गया शातिर गौकश
सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ में घायल समेत दो बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र, गौकशी के उपकरण, एक इलैक्ट्रानिक कांटा, गौमांस व गोवंश की खाल बरामद कर एक बदमाश को जेल भेज दिया, जबकि दूसरे घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना चिलकाना पुलिस ने थाना प्रभारी कपिल, उपनिरीक्षक नरेश कुमार, संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ग्राम दुमझेड़ा पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों की आवाज सुनकर जैसे ही उस स्थान के नजदीक पहुंची, तो 02 व्यक्ति दो प्लास्टिक के बोरे मे गोमांस को लेकर आते दिखायी दिये। पुलिस टीम ने जैसे ही उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो गौकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान जीशान उर्फ चीनी पुत्र अख्तर निवासी ग्राम दुमझेडा थाना चिलकाना के रुप में हुई है। पुलिस ने घेराबन्दी कर एक अन्य गौकश फुरकान पुत्र अब्दुल शकूर निवासी ग्राम दूधगढ़ थाना चिलकाना को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र, गौकशी के उपकरण, एक इलैक्ट्रानिक कांटा, गोवंश की खाल व 50 किलो गौमांस बरामद किया है। एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के विरूद्ध जनपद व गैर राज्यों के विभिन्न थानों पर गौकशी, गैंगस्टर अधिनियम व अवैध अस्लाह रखने जैसे गंभीर अपराधों के करीब डेढ दर्जन मकुदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह दोंनो जंगलो में घूम रहे आवारा गौवंश की तलाश कर उसका वध कर मांस को आस पास के क्षेत्रों में बेच देते हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया, जबकि दूसरे का चालान काटकर जेल भेज दिया।