पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के दो सदस्य किए गिरफ्तार
- सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी एवं जानकारी देते एसपी सिटी।
सहारनपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने छिनैती की घटना का खुलासा करते हुए झपट्टामार गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छिनैती का माल, नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर व उपनिरीक्षक आजाद सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में छिनैती की घटा का खुलासा करते हुए दो वांछित शातिर झपट्टामार हमजा पुत्र उस्मान निवासी मदीना कालोनी चिलकाना अड्डा व मौ. कैफ पुत्र मौ. खालिद निवासी पानी की टंकी खाताखेड़ी थाना मंडी को दाल मंडी पुल से आगे पांवधोई नदी के ऊपर बने पार्किंग से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल, 2 पालेब, एक पर्स व 700 रूपए की नगदी बरामद कर ली।
एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 26 जुलाई को हम दोनों मोटरसाइकिल से घूम रहे थे। जब हम पुल जोगियान से दाल मंडी पुल की तरफ जा रहे थे तभी एक स्कूटी पर सवार महिला आती दिखाई दी। हमने उसका पीछा कर उसका बैग छीन लिया था। बरामद सामान उसी घटना का है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
