पुलिस ने दो शराब तस्करों को दबोचकर भेजा जेल

गंगोह [24CN]। कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने गांव शकरपुर से एक शराब तस्कर विशाल पुत्र जगपाल निवासी लखनौती थाना गंगोह को दबोचकर उसके कब्जे से 7 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। जबकि उपनिरीक्षक सुबोध कुमार ने मौहल्ला गुजरान स्थित मुख्य मार्ग से एक शराब तस्कर इस्तखार पुत्र महबूब निवासी मौहल्ला कुरैशियान कस्बा व थाना गंगोह को दबोचकर उसके कब्जे से 10 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।